युजवेंद्र चहल ने क्विंटन डी कॉक को किया ट्रोल, कहा- 'क्विनी भाई आपसे न हो पाएगा'
ABP News Bureau | 07 Oct 2019 04:00 PM (IST)
चहल फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं और डी कॉक की तस्वीर वायरल होते ही उन्होंने मौका नहीं जाने दिया और डी कॉक को ट्रोल कर दिया.
युजवेंद्र चहल भले ही इस बार टीम इंडिया की टेस्ट टीम का हिस्सा न हो लेकिन फिलहाल वो ऑफ फील्ड रहकर भी दक्षिण अफ्रीका को ट्रोल कर रहे हैं. शनिवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगी जहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डी कॉक ठीक चहल की तरह पोज़ देते हुए देखे गए. चहल ने ऐसा वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ बाउंड्री के बाहर रह कर किया था. चहल इस दौरान काफी रिलेक्स लग रहे थे और बाउंड्री लाइन के बाहर देखे जा सकते थे. चहल फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं और डी कॉक की तस्वीर वायरल होते ही उन्होंने मौका नहीं जाने दिया और डी कॉक को ट्रोल कर दिया. डी कॉक को पोज़ को देखकर चहल ने झट से रिएक्शन दिया और ट्विटर पर लिखा कि, '' क्विनी भाई आपसे न हो पाएगा' तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस मुकाबले में भारत के खिलाड़ियों ने दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने इस मैच में अपन शत प्रतिशत दिया.