IND vs ENG 1st T20: कोलकाता टी20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को आसानी से हरा दिया. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 7 विकेट से जीत मिली. भारत के लिए ओपनर अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 79 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के जड़े. लेकिन इस ताबड़तोड़ पारी के बावजूद अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड नहीं मिला, यह अवॉर्ड वरूण चक्रवर्थी को मिला. दरअसल सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस का मानना है कि अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलना चाहिए था.

Continues below advertisement

तो इस वजह से वरूण चक्रवर्थी बने प्लेयर ऑफ द मैच!

पहले टी20 मुकाबले में वरूण चक्रवर्थी को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. वरूण चक्रवर्थी ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 अंग्रेज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वरूण चक्रवर्थी ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के अलावा हैरी ब्रूक और लियम लिविंगस्टोन का अहम विकेट झटका. लिहाजा, अभिषेक शर्मा के ऊपर प्लेयर ऑफ द मैच के लिए वरूण चक्रवर्थी को तरजीह दी गई. वहीं, वरूण चक्रवर्थी की घातक गेंदबाजी की बदौलत अंग्रेज टीम 20 ओवर में महज 132 रन बना सकी. इस तरह वरूण चक्रवर्थी ने इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका.

Continues below advertisement

बताते चलें कि भारत ने पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. इस तरह सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. भारत के लिए ओपनर अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 79 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के जड़े. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी का नजारा पेश किया. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. 

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: 'यह खिलाड़ी एक्स फैक्टर, लंबे समय तक...', अभिषेक शर्मा के लिए दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा बयान