Piyush Chawla On Abhishek Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला गया. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को आसानी से हरा दिया. भारतीय टीम को 7 विकेट से जीत मिली. इस तरह भारतीय टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. टीम इंडिया की जीत के हीरो ओपनर अभिषेक शर्मा रहे. अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के लगाए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 20 ओवर में 132 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में भारत ने 12.5 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
'अभिषेक शर्मा अपनी बल्लेबाजी के दौरान काफी रिस्क लेते हैं, लेकिन...'
बहरहाल अब पीयूष चावला ने अभिषेक शर्मा पर बड़ा बयान दिया है. पीयूष चावला का मानना है कि भारतीय टी20 टीम में अभिषेक शर्मा को लंबे समय तक आजमाना चाहिए, क्योंकि यह खिलाड़ी भारत के लिए एक्स-फैक्टर है. जियो सिनेमा पर पीयूष चावला ने कहा कि अभिषेक शर्मा अपनी बल्लेबाजी के दौरान काफी रिस्क लेते हैं, लेकिन जिस मैच में वह रन बनाएगा, वह मुकाबला निश्चित तौर पर भारत जीतेगा. अगर अभिषेक शर्मा 60 रन बनाता है तो वह महज 20-22 गेंद लेगा. आपको ऐसे खिलाड़ियों को लंबे समय तक आजमाना चाहिए, क्योंकि इस तरह के बल्लेबाज आपको अकेले दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखता है.
'अभिषेक शर्मा ने धीमी शुरूआत की, लेकिन इसके बावजूद...'
पीयूष चावला ने कहा कि कोलकाता टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने धीमी शुरूआत की, लेकिन इसके बावजूद उसने 20 गेंदों पर पचास रनों का आंकड़ा छू लिया. यह दिखाता है कि उसकी मानसिकता कैसी है और उसके पास शॉट्स कितने हैं? गौरतलब है कि भारत ने पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. इस तरह सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.
ये भी पढ़ें-