Who will win between India and Pakistan in T20 World Cup: क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं तो रोमांच अपने चरम पर होता है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब द्विपक्षीय सीरीज़ तो खेली नहीं जाती है, ऐसे में दोनों देश सिर्फ आईसीसी इवेंट्स में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं. 2021 टी20 विश्व कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है. 


अफरीदी ने बताया कौन मारेगा बाज़ी


शाहिद आफरीदी ने अपने ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर कहा, "देखिए भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा काफी दबाव वाला खेल होता है. जो भी टीम दबाव को बेहतर तरीके से झेल पाती है. वह जीत जाती है. साथ ही जो टीम कम गलतियां करती है, उसके जीतने के चांस बढ़ जाते हैं."


एक ही ग्रुप में हैं भारत और पाकिस्तान


आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान दोनों को ही ग्रुप 2 में रखा है. इसके अलावा इस ग्रुप में न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दो क्वालीफायर टीमें होंगी. बता दें कि 2021 टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से  संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेला जाएगा. 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. 


2019 वनडे विश्व कप में भारत ने मारी थी बाज़ी 


इससे पहले आखिरी बार भारत और पाकिस्तान की टीमें 2019 वनडे विश्व कप में भिड़ी थीं. तब भी भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. पाकिस्तान अब तक वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर सका है. 


विश्व कप में कभी नहीं हारा है भारत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनडे और टी20 विश्व कप में अब तक भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हारी है. विश्व कप में दोनों टीमें अब तक कुल 12 बार आमने-सामने आई हैं. इन सभी मैचों में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है. वनडे विश्व कप में भारत के पास 7-0 और टी20 विश्व कप में भारत के पास 5-0 की बढ़त है.