Duleep Trophy 2023, Abid Mushtaq: दलीप ट्रॉफी 2023 के लिए नॉर्थ जोन की टीम में जम्मू-कश्मीर के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी आबिद मुश्ताक को शामिल किया गया है. जब आबिद को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने नेट गेंदबाज के रूप में शामिल किया था तो उनकी एकमात्र इच्छा अपने रोल मॉडल रवींद्र जडेजा से मिलने की थी, लेकिन जब जडेजा टीम से जुड़े उस समय तक आबिद टीम को छोड़ चुके थे. इससे उन्हें जडेजा से मिलने का मौका नहीं मिल सका. अंबाती रायडू ने जरूर आबिद को यह आश्वासन दिया कि वह महेंद्र सिंह धोनी और CSK टीम की नजर में हैं.


अब आबिद मुश्ताक ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने बयान में बताया कि रवींद्र जडेजा मेरे आदर्श हैं. मैने अपने खेल को उन्हीं के जैसा करने की कोशिश की है. जिस तरह से वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में करते हैं. जिस दिन जडेजा भाई आए मुझे उसी दिन जाना था. इस कारण मैं उनसे अधिक बातचीत करने का मौका नहीं मिल सका. लेकिन मैने धोनी भाई नेट्स पर काफी गेंदबाजी जरूर की. उन्हें मुझे अच्छी प्रतिक्रिया मिली. मेरी अधिक बातचीत रायडू भाई से होती थी. जब मैं ट्रायल्स के लिए चेन्नई गया था तो वह हमारे स्काउट थे. जिस दिन मैं चेन्नई के कैंप से वापस जा रहा था रायडू भाई ने मुझे लगातार मेहनत जारी रखने की सलाह दी थी.


अपने बयान में आबिद ने आगे कहा कि दलीप ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन से मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है. मैं रेड बॉल से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा हूं. मैं पिछले 3 आईपीएल ऑक्शन में जा चुका हूं, लेकिन किसी ने भी मुझे अपनी टीम में लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन चेन्नई के साथ मेरा कार्यकाल और माही भाई के साथ रायडू भाई से बातचीत ने मुझे नया आत्मविश्वास देने का काम किया है.


मैं अपनी गेंद की फ्लाइट से कोई समझौता नहीं करना चाहता


आबिद ने शुरुआती दिनों में मैट विकेट पर खेलते हुए बड़े हुए हैं. वह अपनी स्पिन गेंदबाजी के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं. आबिद ने इसको लेकर कहा कि रेड बॉल क्रिकेट में निरंतरता काफी अहम है. आपको लगातार एक जगह पर गेंदबाजी करते रहना पड़ता है. आपको गेंद को फ्लाइट देनी होती है. टी20 क्रिकेट की वजह से बाएं हाथ के स्पिनर रन बचाने पर अधिक ध्यान दे रहे हैं. मैं सुरक्षित नहीं खेलना चाहता. आपको विकेट हासिल करने के लिए गेंद को फ्लाइट देना होगा.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup Qualifiers: इन 4 टीमों का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटा, क्वालीफायर से हुईं बाहर, अब 6 टीमों के बीच होगी जंग