Virat Kohli-Anushka Sharma in London: विराट कोहली अभी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने बच्चों के साथ लंदन में रहते हैं. उनके बेटे (Akaay Kohli) का जन्म भी लंदन में ही हुआ था. कई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कोहली अब इंग्लैंड में शिफ्ट हो गए हैं. उन्हें कई बार वहां देखा गया है. हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कोहली आखिरी बार आईपीएल 2025 में खेले थे, जिसमें उनकी टीम आरसीबी चैंपियन बनी थी.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सोमवार को विंबलडन में नोवाक जोकोविच का मुकाबला देखने पहुंचे थे. दोनों के कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. कोहली ने नोवाक की तारीफ़ करते हुए एक स्टोरी भी शेयर की थी. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट ने बातों बातों में बता दिया कि कोहली लंदन में कहां रहते हैं.
लंदन में कहां रहते हैं कोहली-अनुष्का
जोनाथन ट्रॉट ने संकेत दिया कि कोहली अभी लंदन के सेंत जॉन वुड क्षेत्र में रहते हैं. कई रिपोर्ट्स में उनके इंग्लैंड के घर के एरिया का अंदाजा लगाया गया. टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में बताया गया कि वह नॉटिंग हिल इलाके में रह रहे हैं. लेकिन ट्रॉट ने उनकी लोकेशन के बारे में बताया. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया कि स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान ट्रॉट ने संकेत दिया कि कोहली सेंट जॉन वुड में रह रहे हैं, जो उत्तर-पश्चिम लंदन का एक खूबसूरत इलाका है. ट्रॉट ने कहा, " क्या वह सेंट जॉन वुड में या उसके पास नहीं रहते? क्या उन्हें वापस आने के लिए मनाया नहीं जा सकता?"
टेस्ट और टी20 से रिटायर हो चुके हैं कोहली
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 12 मई को क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. वह कई समय से टेस्ट में अपनी फॉर्म से जूझते हुए नजर आए थे. इससे पहले 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने टी20 से भी संन्यास ले लिया था. अब कोहली सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं, जिसमें खेलते देखने के लिए फैंस का इन्तजार थोड़ा बढ़ गया है.
दरअसल भारत को अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी थी, लेकिन अब वो कम से कम एक साल के लिए स्थगित हो गई है.