Virat Kohli Attends Wimbledon: इंग्लैंड में मौजूद विराट कोहली भारतीय टीम के दोनों मुकाबलें देखने स्टेडियम में नहीं पहूंचे थे, लेकिन हाल ही में विराट और अनुष्का शर्मा की विंबलडन में उपस्थिति के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. विराट और अनुष्का सोमवार को लंदन के ऑल इंग्लैंड क्लब में विंबलडन 2025 के चौथे राउंड का मुकाबला देखने पहुंचे, जहां नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. इस दौरान कोहली ने जोकोविच की सराहना करते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर “Gladiator” कहा जिसका मतलब होता है, एक ऐसा योद्धा जो हार नहीं मानता.

जोकोविच की जीत पर विराट की प्रतिक्रिया

37 वर्षीय जोकोविच ने शुरुआत में पहला सेट हारने के बावजूद अगले तीन सेट जीतकर 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से मुकाबला अपने नाम किया. यह उनका विंबलडन में 16वां क्वार्टर फाइनल है.अब अपने 25वें ग्रैंड स्लैम और 8वीं विंबलडन ट्रॉफी को जीतने के लिए उन्हें सिर्फ तीन मैच और जीतने पड़ेंगे.लविराट कोहली ने उनकी इस जीत की सराहना की और उनकी तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “Gladiator. What an athlete.”

टीम इंडिया से दूरी क्यों?

इस बीच सवाल यह उठ रहा है कि जब विराट कोहली इंग्लैंड में ही मौजूद हैं, तो क्या उन्हें भारतीय टीम का मैच देखने स्टेडियम नहीं जाना चाहिए था? यह सवाल इसलिए भी जोर पकड़ रहा है क्योंकि वह हाल ही में टेस्ट और टी20 क्रिकेट से रिटायर हुए हैं, और इस दौरे से ठीक पहले उनके संन्यास को लेकर कई तरह की बातें चल रही थी.  विराट भले ही अब भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी खुद में एक प्रेरणा है. ऐसे कई मौके रहे हैं जब पूर्व खिलाड़ी अपनी टीम को मैदान पर सपोर्ट करते दिखे हैं, जिससे टीम को हौसला मिलता है. विराट कोहली जैसे 'लीजेंड' की मौजूदगी ड्रेसिंग रूम से लेकर स्टैंड्स तक असर डाल सकती थी. खासकर तब जब टीम एक कठिन विदेशी दौरे पर हो.

विराट और अनुष्का लंदन में क्यों हैं?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट और अनुष्का इस समय लंदन में रह रहे हैं. ऐसा बताया गया है कि उन्होंने अपने बच्चों को मीडिया से दूर, एक शांत वातावरण में पालने के लिए लंदन में रहने का फैसला किया है.