MS Dhoni's Offer: आईपीएल क्रिकेट की ऐसी लीग है जिसमें भारत के अलावा बाहर के खिलाड़ी भी खेलने की इच्छा रखते हैं. आईपीएल किसी भी खिलाड़ी को स्टार बना सकता है. आईपीएल से खिलाड़ियों को पहचान मिलती है, जो उन्हें करियर में बहुत मदद देती है. ऐसे ही धोनी ने अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद को आईपीएल में अपनी टीम से खिलाने का ऑफर दिया था, लेकिन माही ने एक शर्त रखी थी और वो शर्त वजन घटाने की थी. 


इस बात का खुलासा अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने किया था.. असगर अफगान ने बताया कि जब 2018 के एशिया कप के दौरान उनकी धोनी से बात हुई तो माही ने मोहम्मद शहजाद को अपनी टीम में लेने की बात कही थी. लेकिन माही ने इस बात की शर्त रखी थी कि अगर शहजाद 20 किलो वजन घटा ले, तभी वो उसे अपनी टीम का हिस्सा बनाएंगे. 


असगर अफगान ने एक बयान में कहा, “मैंने धोनी से बात की और उन्हें बताया कि शहजाद आपका बहुत बड़ा फैन है, तो उन्होंने कहा कि अगर वो 20 किलो वजन कम कर लेता है तो मैं उसे अपनी टीम में शामिल कर लूंगा. लेकिन शहजाद ने वजन कम करने की बजाय पांच किलो बढ़ा और लिया था.”


अफगानिस्तान के लिए तीनों खेलते हैं तीनों फॉर्मेट


अफगानिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले मोहम्मद शहजाद बीते कुछ वक़्त से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला एशियन गेम्स 2023 के ज़रिए खेला था. इसके अलावा वनडे और टेस्ट में वो आखिरी बार 2019 में दिखाई दिए थे. वे अब तक 2 टेस्ट, 84 वनडे और 73 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 69 रन बनाए. वनडे में उनके बल्ले से 2727 और टी20 इंटरनेशनल में 2048 रन निकल चुके हैं. शहजाद वनडे में 6 और टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक लगा चुके हैं. 


 


ये भी पढे़ं...


WPL Auction Live Streaming: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए होगा ऑक्शन, जानें फ्री में कब, कहां और कैसे देखें लाइव