IND vs ENG Day 5 Match Delay Due To Rain: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट का आज पांचवां दिन है. ये मैच भारतीय समयानुसार आज दोपहर 3:30 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश ने खेल को कुछ समय के लिए टाल दिया है. एजबेस्टन के मैदान पर मूसलाधार बारिश हो रही है. अगर आज के मैच में ये बारिश लगातार होती रही तो पांचवें दिन का खेल बिगड़ सकता है.
बारिश के लिए क्या है टेस्ट मैच का नियम?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का आज निर्णायक दिन है. ये मैच अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, लेकिन आज पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले ही मैच में बारिश आ गई है. अगर ये बारिश लगातार चलती रही और मैच का समय समाप्त हो गया, तब इस मैच को ड्रॉ करार दिया जाएगा. एजबेस्टन टेस्ट के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ये एक साधारण टेस्ट मैच है. WTC फाइनल के लिए ही टेस्ट मैच में रिजर्व डे रखा जाता है. बाकी सभी मैचों का निर्णय पांच दिन के अंदर ही आता है. मैच का रिजल्ट न मिलने की स्थिति में इस मैच को ड्रॉ माना जाता है.
मौसम बिगड़ने का फायदा किसे होगा?
भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवें दिन के खेल का ज्यादा समय बारिश में धुल सकता है. आज के मैच में पहले सेशन में बारिश की आशंका थी, जो कि मैच की शुरुआत में ही सच साबित हो रही है. वहीं दूसरे और तीसरे सेशन में भी बारिश मैच में रुकावट खड़ी कर सकती है. ऐसे में इस बात का सीधा फायदा अंग्रेजों को मिलेगा. इंग्लैंड को ये एजबेस्टन टेस्ट जीतने के लिए 536 रन बनाने हैं. वहीं भारत को जीत के लिए इंग्लैंड के सात विकेट चटकाने हैं. अगर पांचवें दिन का ज्यादातर समय बारिश में धुलता है तो ये मैच ड्रॉ होगा. वहीं बारिश के रुकने से तेज हवाएं चलेंगी और मैच होने की स्थिति में इसका फायदा भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाशदीप उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें