IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का आज निर्णायक दिन है, शुभमन गिल एंड टीम को जीतने के लिए 7 विकेट चाहिए. इस बीच टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बोल रहे हैं कि कैसे प्लेयर को प्लेइंग 11 से बाहर कर देते हैं.
दरअसल गौतम गंभीर ने ये मजाकिए अंदाज में कहा था. इंग्लैंड जाने से पहले वह ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल के साथ द कपिल शर्मा शो पर गए थे. उन्होंने ये बात उसी शो पर कही थी.
गौतम गंभीर ने किसके लिए कहा था ऐसा
शो के होस्ट कपिल शर्मा ने ऋषभ पंत से पूछा कि आपको आईपीएल 2025 में 27 करोड़ रूपये मिले, लेकिन आपका बल्ला ज्यादा चला नहीं. जब वो प्लेयर्स अच्छा खेलते थे जिनको कम रूपये मिले, तो आप उनसे बोलते थे कि थोड़े पैसे लेलो लेकिन कम रन बनाओ. बता दें कि शो कॉमेडी है तो ये सब बाते भी मजाक का एक हिस्सा थी.
इस पर ऋषभ पंत ने पलटवार करते हुए कहा कि, "क्या जब स्टेज पर आपसे कोई अच्छा करता है तो आप बोलते हो?" इस पर कपिल शर्मा ने कहा कि मैं उसका सीन ही काट देता हूं.
गौतम गंभीर ने इसके जवाब में ऋषभ पंत से कहा, तू भी ये बोलदे कि उसको मैं ड्राप कर देता हूं." गंभीर के इस इस मजाक पर होस्ट समेत सभी लोग हंसने लगे. शो में गंभीर का अलग ही रूप देखने को मिला, वह होस्ट की खूब खिंचाई करते हुए दिखे.
इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया
एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर आज तक भारतीय टीम कभी कोई टेस्ट नहीं जीत पाई, लेकिन आज इतिहास बदल सकता है. टीम इंडिया मजबूत स्थिति में खड़ी है, उन्हें जीत के लिए 7 विकेट चाहिए जबकि इंग्लैंड के लिए जीतना अब असंभव सा है. इस मैच में शुभमन गिल ने दोनों पारियों में (269, 161) कुल 430 रन बनाए, जो किसी भारतीय द्वारा सबसे अधिक है. वह एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के भी दूसरे प्लेयर बन गए हैं.