IND vs WI Tests: भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. पिछले दिनों इस दौरे के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नामों का एलान किया गया था. अब वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कैंप के लिए अपने खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया है. क्रैग ब्रेथवेट कैरेबियन टीम के कप्तान होंगे. वहीं, भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. इससे पहले वेस्टइंडीज टीम बेहतर तैयारी के लिए कैंप का हिस्सा होगी. फिलहाल, वेस्टइंडीज की टीम जिम्बाव्बे में वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स खेल रही है.


वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में खेल रहे खिलाड़ी कब तक टीम के साथ जुडे़ंगे?


वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में अपना आखिरी सुपर-6 मैच 7 जुलाई को खेलेगी. जबकि वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स का फाइनल मैच 9 जुलाई को खेला जाएगा. इस वक्त जेसन होल्डर के अलावा निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, काइली मेयर्स और अल्जारी जोसेफ जैसे खिलाड़ी वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में खेल रहे हैं, लेकिन वह भारत के लिए पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. हालांकि, ये खिलाड़ी कैंप का हिस्सा नहीं हो पाएंगे.


डोमिनिका में खेला जाएगा सीरीज का पहला टेस्ट


इस ट्रेनिंग कैंप के लिए 18 खिलाड़ियों को चुना गया है. वहीं, आज से ट्रेनिंग कैंप की शुरूआत होगी. जबकि वेस्टइंडीज टीम डोमिनिका के लिए 9 जुलाई को रवाना होगी. भारतीय टीम की बात करें तो टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम बारबाडोस में ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेगी. जबकि दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जून से डोमिनिका में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2023: इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया! जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन


Diamond League Live Streaming: नीरज चोपड़ा पर एकबार फिर से सभी की नजरें, जानिए कब और कहां देख पायेंगे मैच का सीधा प्रसारण