गेल ने ट्विटर पर लिखा, "ट्रिपल क्लब में डेविड वार्नर का स्वागत." गेल और वार्नर दुनिया के उन 31 बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक तिहरा शतक लगाया है. गेल दो बार टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं. उन्होंने पहली बार 2005 में एंटिगुआ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 317 और 2010 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ 333 रनों की पारी खेली थी. वार्नर के अलावा टेस्ट मैचों में डॉन ब्रैडमैन (334, 304), आरबी सिम्पसन (311), आरएम कूपर (307), मार्क टेलर (334 नाबाद), मैथ्यू हेडन (380), माइकल क्लार्क (329 नाबाद) ने तिहरे शतक लगाए हैं. वार्नर ने इसके साथ एडिलेड ओवल मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत योग अपने नाम किया. इस मैदान पर 299 रनों का रिकार्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम था. टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिाय के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड मैथ्यू हेडन के नाम है, जिन्होंने 2003 में पर्थ में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से साल 2012 के बाद पहला तिहरा शतक बना है. इससे पहले तिहरा शतक माइकल क्लार्क ने लगाया था. किस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले वार्नर चौथे बल्लेबाज हैं. इससे पहले भारत के वीरेंद्र सहवाग ने मुल्तान में तिहरा शतक लगाया था. इसी के बाद उनका नाम मुल्तान का सुल्तान पड़ गया था. दिन-रात के टेस्ट मैचों में यह दूसरा तिहरा शतक है. इससे पहले पाकिस्तान के अजहर अली ने 2016 में दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था. वॉर्नर के तीहरे शतक के बाद गेल ने कहा- 'ट्रिपल क्लब में स्वागत है आपका'
ABP News Bureau | 01 Dec 2019 11:47 AM (IST)
वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले ऑसलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को बधाई दी है.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले इनिंग्स में जहां पाकिस्तान के गेंदबाजों पर दबाव बनाया तो वहीं दूसरे इनिंग्स में गेंदबाजों ने कमाल किया. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया. जी हां हम बात कर रहे हैं डेविड वॉर्नर की. डेविड वॉर्नर ने घातक बल्लेबाजी करते हुए तीहरा शतक जड़ दिया. वॉर्नर इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऐसा करने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए तो वहीं ट्रिपल क्लब में भी शामिल हो गए. ऐसे में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने उनका इस क्लब में स्वागत किया. वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले ऑसलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को बधाई दी है. वार्नर ने पाकिस्तान के साथ यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद 335 रन बनाए.