भले ही डेविड वॉर्नर कोहनी की चोट से परेशानी में हो लेकिन उन्होंने बीती बीपीएल के मुकाबले में अपनी बल्लेबाज़ी से बता दिया कि वो एक बार फिर से मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उनके बल्ले में अब भी वही धार है जो एक साल पहले थी. बीती रात बाएं हाथ के इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने बीपीएल में दाएं हाथ से बल्लेबाज़ी की और तीन गेंदों पर 14 रन भी बटोर लिए.

कल रात अपनी टीम स्यालहेट सिक्सर्स और रंगपुर राइडर्स के बीच मुकाबले के 19वें ओवर में वॉर्नर ने कमाल कर दिया. दरअसल पहले गेंद को खेलने की कोशिश में वॉर्नर ने दो गेंदों को डॉट कर दिया. दो गेंदे मिस होने के बाद उन्होंने दाएं हाथ से खेलने का मन बनाया. दिलचस्प बात ये रही कि जब वो दाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करने आए तो उनके सामने गेंदबाज़ी के लिए क्रिस गेल थे.

वॉर्नर का ये दाव सही लगा और उन्होंने गेल की पहली गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से छह रनों के लिए पहुंचा दिया. इसके बाद गेल ने एंगल बदला लेकिन नतीजा नहीं बदला. अगली गेंद को भी स्वीप शॉट के साथ वॉर्नर ने बाउंड्री पार पहुंचा दिया. इसके बाद आखिर में उन्होंने स्विच हिट के साथ एक और चौका हासिल कर लिया.

वॉर्नर ने आखिर में 36 गेंदों में 61 रनों के साथ अपनी पारी का अंत किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि 'ये मेरे दिमाग चल रहा था कि मैं दाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करूं. मैं सोच रहा था कि गेल की हाइट और लंबाई की वजह से मैं उसे शॉट नहीं मार सकता.' 

वॉर्नर ने सीधे हाथ से इतनी अच्छी बल्लेबाज़ी के बताया कि वो गोल्फ दाएं हाथ से ही खेलते हैं. तो उन्होंने सोचा कि वो यहां भी सीधे हाथ से खेल सकते हैं और ये सही रहा.

हालांकि इससे पहले भी वॉर्नर दाएं हाथ से बल्लेबाज़ी कर चुके हैं. साल 2010 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की थी लेकिन फील्ड अंपायर ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था. हालांकि कल रात खेले गए मैच में अंपायर्स ने उन्हें नहीं रोका.

वॉर्नर ने कल रात अच्छी पारी तो खेली लेकिन वो कोहनी की चोट से परेशान रहे और आज सुबह ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये ऐलान भी कर दिया कि वो 21 जनवरी के बाद बीपीएल में अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे क्योंकि वो ऑस्ट्रेलिया में सर्जरी करवाएंगे. 

देखें वीडियो: