भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए हैदराबाद में पहले टी20 मुकाबले में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की ऐसी खबर ली कि आज सुबह जब विंडीज खिलाड़ी नींद से उठेंगे तो वो उसे जल्द से जल्द भुलाने की कोशिश करेंगे. विराट के नाबाद 94 रनों की पारी ने भारत को 6 विकेट से जीत दिला दी. इस दौरान विराट और विंडीज के गेंदबाज केसरिक विलियम्स के बीच बार बार विवाद देखने को मिल रहा था. विराट ने इस गेंदबाज को दो छक्के भी जड़े.


13वें ओवर में कोहली और विलियम्स पिच के बीच में टकराने वाले थे तभी कोहली ने अंपायर से विलियम्स की शिकायत की. विलियम्स ने अपना हाथ उठाते हुए कहा कि उनकी कोई गलती नहीं थी और माफी भी मांगी. इसके बाद कोहली का एग्रेसिव अवतार विलियम्स को न जाने कितने रन खाने पर मजबूर कर दिया.




इसके बाद दोनों 16 वें ओवर में एक बार फिर टकराने लगे थे. इसमें कोहली ने पहली गेंद पर चौका मारा और फिर अगली गेंद पर छक्का मार दिया. इसके बाद कोहली ने एक अलग तरह से सेलिब्रेशन किया जिससे विलियम्स भी चौंक गए.

अपने सिग्नेचर सेलिब्रेशन को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, “यह सीपीएल में केसरिक विलियम्स के सेलिब्रेशन के बारे में नहीं था, बल्कि उसने ऐसा मेरे साथ साल 2017 में जमैका में किया था. जब उसने मुझे आउट कर दिया था, तब उसने ये सेलिब्रेशन किया था. आज मैंने भी ये किया, लेकिन ये सिर्फ मैदान पर ही था. अंत में हम हम दोनों ने हाथ मिलाया. यही क्रिकेट है. हम मैदान पर प्रतिस्पर्धी होते हैं, लेकिन विरोधियों का सम्मान भी करते हैं.”