एक साल के बैन के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज के पहले मैच में ही साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया के टॉप बल्लेबाजों की सूची में गिना जाता है. स्मिथ ने दोनों इनिंग्स में ही शतक जड़े थे. लेकिन दूसरे टेस्ट यानी की लॉर्ड्स के मैदान पर वो एक बार फिर अलग ही अंदाज में दिखे. इस बार वो अपने शॉट की वजह से नहीं बल्कि गेंद को छोड़ने की वजह से. जी हां स्मिथ ने ऐसे अंदाज में गेदों को छोड़ा जिससे इंग्लैंड के फैंस भी चौंक गए.


हम कई ऐसे खिलाड़ी देख चुके हैं जिसमें राहुल द्रविड़, जैक कालिस और दूसरे बल्लेबाज हैं जो करीब से गेंद को देखते थे और फिर उसे जाने देते थे. लेकिन इस 30 साल के गेंदबाज ने कल इंग्लैंड को गेंदबाजों को गेंद छोड़ने का एक अलग ही अंदाज दिखाया जिसमें वो बार बार अपने बल्ले को मारने के लिए ला रहे थे लेकिन अंत में गेंद छोड़ दे रहे थे. कई बार तो वो गेंद छोड़ते समय विकेटकीपर की तरफ भी मुड़ जा रहे थे.

क्रिकेट एक्सपर्ट की अगर बात करें तो स्मिथ का ये अंदाज फैंस का मनोरंजन करने जासै था. इस वीडियो को इंग्लैंड क्रिकेट के फेसबुक पेज पर भी डाला गया है. इसी को देखते हुए अब ट्विटर यूजर्स भी स्मिथ और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के मजे ले रहे हैं.

तीसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ ने 40 गेंदों में 13 रन बनाए थे और वो मैथ्यू वेड के साथ साझेदारी की कोशिश कर रहे थे.