सैंडपेपर विवाद के बाद स्टीव स्मिथ जब जब किसी दूसरे देश में खेलने गए तब तब लोगों ने उन्हें इस मामले में लगातार ट्रोल किया है. लेकिन इस बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उनके साथ कुछ और ही देखने को मिला. पहले टी20 के पहले इनिंग्स में स्मिथ को लेकर क्राउड चिल्लाने लगी क्योंकि उन्होंने डेड गेंद पर चौका मारा.


डेल स्टेन के तीसरे ओवर में गेंद डालते वक्त स्टेन के हाथों से गेंद फिसल गई जिसके बाद गेंद के लगातार दो बार बाउंस होने के बाद स्मिथ ने आगे बढ़कर उसे चौका मार दिया. ये गेंद सीधे स्टेन के सिर के ऊपर से गई और चौका हो गया. हालांकि अंपायर ने इसे नो गेंद करार दे दिया.

पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका के फैंस से स्मिथ को कई बैनर और पोस्टर दिखाए जिसपर ये लिखा था कि, 'सैंडपेपर बिकने के लिए उपलब्ध हैं.' 30 साल के स्मिथ ने 32 गेंदों में 45 रन बनाए जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था. उन्होंने एरॉन फिंच के साथ मिलकर 80 रनों की साझेदारी भी की.
स्टेन की अगर बात करें तो इस गेंदबाज ने टी20 में काफी दिनों बाद वापसी की है. स्टेन को 31 रन पड़े तो वहीं 2 विकेट भी हासिल हुए. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 196 रन बनाए.

इसके जवाब में एश्टन एगर के हैट्रिक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 89 रनों पर ही अफ्रीका को ऑल आउट कर दिया और ये मैच आसानी से जीत ली.