नई दिल्ली/ब्रिजटाउन: वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरा टेस्ट मैच का तीसरा दिन बेहद रोमांचक घटा. जहां पहले श्रीलंका ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 93 रनों पर समेट दी. वहीं उसके बाद श्रीलंकाई टीम भी अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाकर मुश्किल में दिख रही है. जहां श्रीलंका को जीत के लिए 63 रनों की दरकार है. वहीं वेस्टइंडीज़ जीत से 5 विकेट दूर है.


लेकिन कल मैच में इस बेहतरीन खेल के साथ-साथ एक सांसे रोक देने वाली दर्दनाक घटना भी घटी. श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज़ कुसाल परेरा एक गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोकने में चोटिल हो बैठे. ये चोट इतनी खतरनाक थी कि मैदान पर तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.


हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टी कर दी है कि परेरा की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.


तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज़ की टीम दूसरी पारी में 82 रन के स्कोर पर 9 विकेट गंवाकर खेल रही थी. तब ही शैनन गबरैल ने एक शॉट हवा में खेला. जिसे रोकने की कोशिश में लकमल बाउंड्री के पास आ गए. अंदर जाते इस छक्के को रोकने के लिए वो बाउंड्री के अंदर लगे होर्डिंग पर पेट के बल जा गिरे. जिसके बाद वो हिल भी नहीं पा रहे थे. 






लकमल इतनी ज़ोर से गिरे कि उन्हें उठाने के लिए स्ट्रेचर मंगाना पड़ा. इसके बाद तुंरत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि वो अब खतरे से बाहर हैं. 


श्रीलंकाई क्रिकेट ने आज टीम मैनेजर असंका गुरूसिंहा के हवाले से ट्वीट कर कहा, 'अब वो ठीक है, लेकिन अभी हमें उन्हें बल्लेबाज़ी कराने का फैसला लेने से पहले ये देखना होगा कि वो कल सुबह किस तरह से वापसी करते हैं.' 






इस मैच में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 154 रन बनाए थे. इसके बाद अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज को टीम ने 100 के स्कोर के पार भी नहीं जाने दिया. लेकिन इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम भी 5 विकेट गंवा चुकी है.