Sri Lanka Wins Asia Cup: एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया. श्रीलंका ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए और पाकिस्तान को 171 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम सिर्फ 147 रन ही बना सकी. इस जीत के बाद श्रीलंका की टीम ने जमकर जश्न मनाया. एशिया कप 2022 का खिताब जीतने के बाद श्रीलंका के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ जमकर डांस करते दिखे. उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


जमकर नाचे श्रीलंका के खिलाड़ी
एशिया कप 2022 में पाकिस्तान को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंका के खिलाड़ी जमकर नाचते नजर आए. श्रीलंका की पूरी टीम और उनके सपोर्ट स्टॉफ जमकर जश्न मनाते नजर आए. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंकन टीम के इस जश्न का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में श्रीलंका कप्तान दासुन शनाका और पूरी टीम नाचते हुए नजर आ रही है.  



फाइनल में पाकिस्तान को दी थी शिकस्त
एशिया कप 2022 में श्रीलंका ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. श्रीलंका ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए और पाकिस्तान को 171 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम सिर्फ 147 रन ही बना सकी और आलआउट हो गई. श्रीलंका ने फाइनल के पहले भी एशिया कप के 2022 के सुपर फोर के अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था. हालांकि उस हार के बाद भी फाइनल में पाकिस्तान की टीम वापसी नहीं कर पाई और फिर से हार गई और एशिया कप 2022 का खिताब गंवा दिया.


यह भी पढ़ें:


Team India Squad: BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम इंडिया का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह


Asia Cup 2022: फाइनल में पाक की हार के बाद वसीम अकरम बोले- मैंने रिजवान की आलोचना की तो लोगों ने मुझपर अटैक किया