IND vs AUS 4th Test, Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने अपने शतक के ज़रिए टीम इंडिया को मज़बूती प्रदान की. गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा. उन्होंने 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 128 रनों की पारी खेली. गिल ने 235 गेंदों में अपनी इस पारी को अंजाम दिया. आउट होने से पहले गिल के पैर में क्रैम्प आया, जिससे उनका ध्यान भटका और लियोन ने इसका फायदा उठाते हुए उन्हें आउट कर दिया. अपना विकेट गंवाने के बाद गिल नाखुश दिखाई दिए. 


ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने गिल की इंजरी का फायदा उठाते हुए उन्होंने पवेलियन की राह दिखाई. 77वें ओवर की चौथी गेंद पर लियोन ने शुभमन गिल को आउट कर पवेलियन भेजा. गिल का बल्ला नीचे आने से पहले ही लियोन की गेंद उनके पैड पर लग गई और विरोधी टीम की अपील पर अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी. इसके बाद, गिल ने रिव्यू भी लिया और वो भी उन्हें बचा नहीं सका. गिल के विकेट पर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कमेंट्री करते हुए कहा कि यह शॉट गिल की एकाग्रता की कमी का संकेत था.


तीसरे दिन क्या रहा खेल का हाल?


तीसरे दिन टीम इंडिया गेम में वापसी करती हुई दिखाई दी. टीम इंडिया ने दिन खत्म होने तक 3 विकेट पर 289 रन बोर्ड पर लगा दिए. भारतीय टीम ने 36 रनों के साथ दिन की शुरुआत की थी. तीसरे दिन के अंत तक विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रनों निजी स्कोर पर नाबाद लौटे. 


दोनों ने चौथे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी कर ली है. विराट कोहली ने करीब एक से अधिक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जड़ा. कोहली ने 59* की पारी में 5 चौके लगाए. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि चौथे दिन उनके बल्ले से शतक देखने को मिलेगा. गौरतलब है कि कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. 


 


ये भी पढ़ें...


Sania Mirza: प्रधानमंत्री मोदी ने सानिया मिर्जा को संन्यास के बाद खत के जरिए दी बधाई, टेनिस स्टार ने खास अंदाज में कहा शुक्रिया