भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 में रोहित शर्मा को तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पर अपना गुस्सा निकालते देखा गया. ये मैच बेंग्लुरू में खेला जा रहा था. मैच का 12वां ओवर चल रहा था और दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. इस दौरान क्रीज पर टीम के कप्तान डी कॉक और टेम्बा बल्लेबाजी कर थे जो धीरे धीरे मैच को भारत के हाथों से खींच रहे थे.


विराट कोहली कुछ समय के लिए मैदान के बाहर गए जिसके बाद कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को सौंपी गई. नवदीप सैनी इस दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे और तभी उन्हें लगातार दौ चौके लगे.

पहली गेंद टेम्बा ने एक्सट्रा कवर पर चौका मारा तो वहीं दूसरी गेंद भी नवदीप ने फुल लेंथ डाली जिसपर बल्लेबाज ने लेग साइड पर चौका मार दिया. इसके बाद सैनी को पूरे मैच में दोबारा गेंदबाजी नहीं दी गई. इस दौरान जब उन्हें चौका पड़ा तो रोहित शर्मा को साफ देखा जा सकता था कि वो नवदीप सैनी की तरफ इशारा कर ये कह रहे थे कि गेंदबाजी के दौरान वो अपने दिमाग का इस्तेमाल करें.



सैनी बेहतरीन तेजी से गेंज फेंक रहे थे लेकिन उनकी खराब लाइन लेंथ की बदौलत वो काफी महंगे साबित हुए. उन्हें दो ओवर में कुल 25 रन पड़े तो वहीं उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.