नई दिल्ली: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में बेशक अब धोनी से पहले कई लोग विराट कोहली का नाम लेते हों लेकिन एक चीज ऐसी है जिसमें माही ने कोहली को पछाड़ दिया है. लोकप्रियता के मामले में कोहली धोनी से पिछड़ गए हैं. लोकप्रियता को लेकर YouGov द्वारा कराए गए वार्षिक सर्वे में एम एस धोनी देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय शख़्स है.


इस सर्वे में पीएम मोदी को सर्वाधिक 15.66 प्रतिशत लोगों ने वोट किया. वहीं उनके बाद दूसरे नंबर पर एम एस धोनी को 8.65 प्रतिशत लोगों ने वोट किया. इस सर्वे में तीसरे नंबर पर रतन टाटा (8.02%), चौथे नंबर पर बराक ओबामा (7.36%), 5वें नबर पर बिल गेट्स (6.96%) और छठे नंबर पर अमिताभ बच्चन (6.55%) रहे.


धोनी के अलावा इस सर्वे में टीम इंडिया के दो और खिलाड़ियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है. सचिन सातवें और विराट कोहली आठवें नंबर पर हैं. सचिन को 5.81 प्रतिशत लोगों ने वोट किया है जबकि कोहली को 4.46 प्रतिशत लोग सबसे लोकप्रिय मानते हैं. बता दें कि इस एम एस धोनी इस वक्त टीम इंडिया से बाहर हैं. विश्वकप में अपनी स्लो बैटिंग को लेकर आलोचकों के निशाने पर आए धोनी ने फिलहाल क्रिकेट से 'ब्रेक' ले रखा है.


यह भी पढें-


पीएम मोदी ने 'फोर डी' फैक्टर से सुनाई ग्रोथ की कहानी, निवेशकों को दिया भारत आने का न्यौता
भगोड़ा मेहुल चोकसी भारत के हवाले होगा, ABP न्यूज़ से बोले एंटीगुआ के पीएम- हम प्रत्यर्पित करने के लिए तैयार

पश्चिम बंगाल में भी लागू होगा NRC, किसी हिंदू को इससे बाहर नहीं रखा जाएगा- कैलाश विजयवर्गीय

मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' बताने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- ट्रंप जाहिल आदमी