रोहित शर्मा ने स्टम्प माइक की मदद से हरभजन सिंह को पिच पर गेंद डालने के लिए किया आमंत्रित, देखें वीडियो
ABP News Bureau | 04 Oct 2019 10:26 PM (IST)
रोहित शर्मा को स्टम्प माइक में ये कहते सुना गया कि हरभजन पाजी विकेट काफी रफ हो चुकी है आप आकर गेंदबाजी करो.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारतीय टीम के लिए काफी लंबा रहा. इस दौरान अफ्रीका की टीम ने जहां 8 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए तो वहीं मैच के दौरान ही रोहित शर्मा को हंसी मजाक करता हुआ भी देखा गया. आर अश्विन ने तीसरे दिन सबेस बेहतरीन प्रदर्शन किया और 128 रन देकर 5 विकेट लिए. टीम इंडिया इस दौरान दोनों तरफ से स्पिन अटैक कर रही थी. लेकिन इस बीच रोहित शर्मा की एक बात स्टम्प माइक ने पकड़ ली. रोहित शर्मा स्टम्प माइक की मदद से हरभजन सिंह से बात करते नजर आए. हरभजन मैच के दौरान हिंदी कॉमेंट्री कर रहे थे. रोहित शर्मा ने कहा कि, '' भज्जू पा आपके लिए काफी रफ बन चुका है, इधर आ जाइए और थोड़ा गेंद डालिए.'' रोहित ब्रेक के दौरान ये सारी बातें करते पकड़े गए. ये तब हुआ जब अश्विन अपने 5 विकेट पूरे कर चुके थे. वो इस दौरान फिलेंडर का विकेट ले चुके थे. दक्षिण अफ्रीका की टीम के अब सिर्फ 2 विकेट बाकी है और टीम 117 रनों से पीछे चल रही है.