केएल राहुल ने एक बार फिर अपने बेहतरीन विकेटकीपिंग स्किल से ये साबित कर दिया कि वो जितने शानदार बल्लेबाज हैं उतने ही माहिर विकेटकीपर भी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल हुए पांचवे और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को मात देकर पांच टी20 मैचों की सीरीज पर कब्जा तो किया ही साथ में लगातार 5 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बना दिया.


लेकिन कल के मैच में केएल राहुल ने कुछ ऐसा किया जिसने धोनी की याद दिला दी. दरअसल न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने सिंगल लेने के लिए सैनी की तरफ गेंद को मारा. लेकिन गेंद को संजू सैमसन ने उठाया और सीधे स्टम्प्स की तरफ फेंक दिया. सैमसन के इस थ्रो के दौरान विकेट के पास कोई नहीं था लेकिन तभी केएल राहुल दौड़ते हुए आए और सीधे जाकर उन्होंने डाइव मारकर बेल्स को अपने ग्लव्स से उखाड़ फेंका.


टॉम ब्रूस इस दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे जिसके कारण उन्हें पवेलियन जाना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए यहां रोहित ने 41 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली और केएल राहुल ने 33 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली.

भारत ने टी20 सीरीज तो अपने नाम कर ही ली है अब टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेलनी है जिसकी शुरूआत बुधवार से हो रही है. टीम का पहला वनडे मुकाबला 5 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा.