Women's T20 World Cup 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में बारिश ने खलल डाली, जिसके बाद टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के चलते इस मुकाबले में पांच रनों से जीत दर्ज कर ली. इस मैच में आयरलैंड की महिला खिलाड़ी लौरा डिलेनी ने शानदार कैच पकड़ सभी को हैरान कर दिया. उनके इस कैच का वीडियो आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया. इस वीडियो में उनका कैच लेने का प्रयास देखते ही बन रहा है. 


वीडियो में दिखा अद्भुत नज़ारा, एक के बाद एक शानदार कैच


आईसीसी ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखते हुए पूछा, “क्या कैच ऑफ द टूर्नामेंट का एक और उम्मीदवार?” इसको आप टूर्नामेंट का बेस्ट कैच भी बोल सकते हैं. यह कैच पहली पारी के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पकड़ा गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिडऑन की ओर बल्ला धुमाया और गेंद ज़्यादा दूरी तय नहीं कर पाई. वहां फील्डिंग पर मौजूद लौरा डिलेनी भागती हुई आईं और उन्होंने डाइव लगाकर इस कैच को एक हाथ से ही लपक लिया. उनका यह कैच देखते ही बन रहा था. इस कैच के बाद हरनप्रीत कौर 20 गेंदों में 13 रनों की पारी खेल पवेलियन लौटीं. 


इसके बाद, अगली ही गेंद पर एक बार फिर लौरा डिलेनी ने शानदार कैच पकड़ सभी को हैरान किया. इस बार उन्होंने अपने कैच के ज़रिए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋचा घोष को चलता किया. शॉट खेलते वक़्त ऋचा के एक हाथ से बल्ला छूट गया. इसी के चलते गेंद ज़्यादा दूर नहीं जा सकी और फील्डिंग पर मौजूद लौरा डिलेनी ने उन्हें भी शानदार कैच पकड़कर पवेलियन की राह दिखाई. 






टूर्नामेंट की हाई स्कोरर बनीं स्मृति मंधाना


इस मैच में भारतीय ओपनर बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने 56 गेंदों में 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. अपनी इस पारी की बदौलत मंधाना टूर्नामेंट में हाई स्कोरर बन गईं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ एलिसा हीली को पछाड़ दिया. स्मृति ने अब तक महिला टी20 वर्ल्ड कप में 3 मैचों की 3 पारियों में 49.67 की औसत और 143.27 के स्ट्राइक रेट से 149 रन बना लिए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: 'यह एशटन एगर का बड़ा अपमान है...', एडम गिलक्रिस्ट ने कंगारू टीम की रणनीति पर उठाए सवाल