Virat Kohli On Nitin Menon: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देख सभी हैरान रहे गए. मैच के आखिरी दिन अंपायर नितिन मेनन ने ट्रेविस हेड को नॉट आउट करार दिया. इसके बाद टीम इंडिया की ओर से रिव्यू लिया, लेकिन उसका भी कुछ फायदा नहीं हुआ. इस पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अंपायर नितिन मेनन से कहा, “मैं होता तो आउट देते.”


कोहली की यह आवाज़ स्टंप माइक में कैद हो गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. विराट कोहली का यह कमेंट फैंस को खूब पसंद आ रहा है. कोलही अक्सर बीच मैच में ऐसे कमेंट करते हुए सुनाई देते हैं. इस बार भी उन्होंने अपने कमेंट से फैंस का मनोरंजन किया. यह वाक़या चौथी पारी के 35वें ओवर में हुआ. पारी का यह ओवर अश्विन फेंक रहे थे. उस वक़्त ट्रेविस हेड 43 रनों पर खेल रहे थे. 


विराट कोहली के आउट को लेकर हुआ था बवाल


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ही विराट कोहली के आउट को लेकर बवाल हुआ था. अंपायर नितिन मेनन ने उन्हें उस वक़्त आउट करार दिया था, जब गेंद विराट कोहली के बैट और पैड पर एक साथ लग रही थी. कोहली के इस आउट को लेकर काफी विवाद छिड़ा था. इसी को याद करते हुए कोहली ने बीच मैच में अंपायर पर तंज़ किया. 






कोहली ने बनाया 28वां टेस्ट शतक


इस मैच में भारत की ओर पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाया था. कोहली ने 15 चौकों की मदद से 186 रनों की पारी खेली थी. कोहली को इस टेस्ट शतक के लिए काफी लंबा इंतज़ार करना पड़ा था. इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक नवंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. 


 


ये भी पढ़ें...


WTC Final: केन विलियमसन ने भारत को दिलाई WTC फाइनल में जगह, अब भारतीय फैंस कुछ इस तरह कीवी बल्लेबाज को कह रहे 'थैंक्स'