भारत और बांग्लादेश के बीच कल राजकोट में दूसरा टी20 खेला गया जहां टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया. इस दौरान रोहित शर्मा ने 85 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मैच के दौरान कुछ ऐसा भी जब फैंस चौंक गए. दरअसल रिषभ पंत विकेटकीपिंग कर रहे थे. इस दौरान उनसे कई गलतियां भी हो रही थी. एक समय तो उन्होंने क्लियर स्टम्पिंग कर दी लेकिन तब भी अंपायर ने उसे नॉटआउट करार दे दिया. कारण था पंत का गेंद विकेट के आगे से पकड़ना.


इसके बाद एक और मौका ऐसा आया जब पंत ने स्टम्प किया. इस बार भी बल्लेबाज आउट था लेकिन तभी थर्ड अंपायर ने स्क्रीन पर उसे नॉटआउट करार दिया और फिर दोबारा आउट करार दिया. इसके बाद मैदान पर मौजूद कप्तान रोहित शर्मा को गुस्सा आ गया.



ये सारा मामला 13वें ओवर में हुआ जब पंत ने सौम्य सरकार को आउट किया और फिर ये फैसला थर्ड अंपायर के पास गया. हालांकि इसके बाद थर्ड अंपायर ने अपना निर्णय बदलकर सरकार को आउट दे दिया. रोहित ने जैसे ही ये सब देखा वो फील्ड अपंयार्स की तरफ देखकर चिल्लाने लगे.

कल भारतीय टीम ने बेहद खराब फील्डिंग की जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम ने कल काफी अतिरिक्त रन दिए. लेकिन इन सबकी भरपाई रोहित ने अपनी बैटिंग से कर दी. उन्होंने 43 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े. अंत में भारत ये मैच 8 विकेट से जीत गया.