Ind Vs Ban: टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए इन दिनों कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा. पहले टी-20 के बाद दूसरे टी-20 में भी उन्होंने खराब खेल का प्रदर्शन किया, जिसके बाद क्रिकेट फैन्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. क्रिकेट भारत में किसी 'धर्म' से कम नहीं है. क्रिकेटर्स को अच्छे खेल का प्रदर्शन करने पर फैन्स उन्हें 'सर आंखों पर बिठाते' हैं तो वहीं खराब खेलने पर खिलाड़ियों की जमकर आलोचना भी की जाती है. बल्लेबाजी में खराब फॉर्म से जूझ रहे पंत बांग्लादेश के खिलाफ विकेटकीपिंग में भी लगातार निराश कर रहे हैं. पहले मैच में विकेट के पीछे खराब प्रदर्शन के बाद अब पंत ने दूसरे मैच की शुरुआत में ही बड़ी गलती कर डाली.
दरअसल दूसरे टी-20 मैच में युजवेंद्र चहल छठा ओवर डाल रहे थे. छठे ओवर की तीसरी गेंद जब उन्होंने डाली तो उसपर लिटन दास क्रीज से बाहर जाकर शॉट लगाने का प्रयास किया. गेंद बल्ले को मिस करती हुई पंत के दस्तानों में गई और उन्होंने लिटन दास को स्टंप कर दिया.
शुरू में लगा कि पंत ने सही तरीके से गेंद पकड़कर स्टंपिंग कर दी है लेकिन बाद में जब थर्ड अंपायर ने देखा तो पता चला कि पंत ने विकेट के आगे से गेंद पकड़ी थी. पंत की इस गलती की वजह से बांग्लादेश को एक नो बॉल के साथ फ्री हिट भी मिला और लिटन दास भी आउट नहीं हुए. हालांकि इसके बाद लोगों ने ऋषभ पंत को जमकर ट्विटर पर ट्रोल किया.