Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को विजेता बनाने में तुषार देशपांडे ने अहम भूमिका अदा की. पूरे सीजन के दौरान वह चेन्नई की टीम से सर्वाधिक विकेट लेने गेंदबाज बने. तुषार भले ही फाइनल मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से कोई खास प्रदर्शन करने में कामयाब ना हो सके हों लेकिन उनके लिए यह सीजन काफी बेहतर जरूर साबित हुआ है. अब तुषार जब चेन्नई को विजेता बनाने के बाद अपने होमटाउन महाराष्ट्र लौटे को वहां पर उनका स्वागत काफी शानदार तरीके से देखने को मिला.


तुषार अपनी गाड़ी में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं ढोल-नगाड़ों के साथ लोग उनका स्वागत कर रहे हैं. तुषार को इस सीजन चेन्नई की टीम से कुल 16 मुकाबले खेलने का मौका मिला. इस दौरान वह 21 विकेट अपने नाम करने में कामयाब हुआ. हालांकि उनका इकॉनमी रेट जरूर थोड़ा अधिक रहा लेकिन वह अधिकतर गेंदबाजी शुरुआत 6 ओवरों के दौरान ही करते हुए दिखाई दिए थे.






महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में तुषार देशपांडे की गेंदबाजी में प्रत्येक मैच के बाद लगातार सुधार भी देखने को मिला. तुषार ने भी इस सीजन अपनी सफलता का श्रेय धोनी को देते हुए कहा था कि उन्हीं के भरोसे की वजह से मैं यह कारनामा करने में कामयाब हो सका.


धोनी की योजना बिल्कुल साफ रहती है


तुषार देशपांडे ने कहा कि आपको पता होता है कि आपको कोई सलाह देने वाला है और जब चीजें सही नहीं चल रही होती तो वह आपके साथ होता है. वह एक निस्वार्थ व्यक्ति हैं और चीजों को काफी आसान रखते हैं. वह चीजों को अधिक कठिन नहीं बनाते और खराब समय में आपके साथ खड़े रहते हैं, जिस तरह से एक सैनिक. मैं सिर्फ उनकी बात को मानकर आगे बढ़ता हूं क्योंकि मुझे पता है कि वह कभी गलत सलाह नहीं देंगे.


 


यह भी पढ़ें...


WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले स्टीव स्मिथ पर भड़के एलन बॉर्डर, कहा- इतने अच्छे बनने की जरूरत नहीं...