BBL 2022-23: क्रिकेट के खेल में दिन-प्रतिदिन बदलाव देखने को मिल रहा है. बढ़ते हुए खेल के साथ बल्लेबाज़, गेंदबाज़ और फील्डर्स नए-नए तरीके अपनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन दिनों क्रिकेट में फील्डिंग काफी अहम हो गई है. फील्डिंग के ज़रिए कोई भी टीम मैच का रुख पलट सकती है. फील्डिंग हर किसी भी गेम का ज़रूरी पार्ट होती है. अब फील्डिंग में कई तरह के आविष्कार देखने को मिलने लगे हैं. खासकर बाउंड्री लाइन के पास फील्डिर्स कभी-कभी ऐसे कैच पकड़ लेते हैं, जिसे देख सभी हैरान हो जाते हैं. ऐसा ही एक कैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी विल सदरलैंड ने पकड़ा.


कैच देख आप रहे जाएंगे दंग


बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विल सदरलैंड एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देख बल्लेबाज़ के साथ-साथ सभी दंग रहे गए. विल सरदलैंड बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने बाउंड्री लाइन पर एक शानदार कैच पकड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 17 वर्षीय विल सरदलैंड ने थॉमस रोजर्स को कैच पकड़कर चलता किया. इसका वीडियो cricket.com.au द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. 


इस वीडियो आप देख सकते हैं कि बल्लेबाज़ थॉमस रोजर्स लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेलते हैं. वहां मौजूद विल सरदलैंड पहले तो उछल कर गेंद को पकड़ते हैं और बाउंड्री लाइन के इतने करीब चले जाते हैं कि वो रोप के अंदर घुस जाते हैं. लेकिन इससे पहले वो गेंद को हवा में उछाल देते हैं और बाहर वापस आकर गेंद को कैच कर लेते हैं. उनके इस कैच को देख बल्लेबाज़ पूरी तरह से दंग रहे जाते हैं. 






क्या रहा मैच का हाल


मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले गए इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने 6 विकट से जीत दर्ज की. टॉस हारने के बाद बल्लेबाज़ी का निमंत्रण पाने वाली मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी. 


ये भी पढ़ें...


Axar Patel Marriage: केएल राहुल ही नहीं अक्षर पटेल भी जल्द करने वाले हैं शादी, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले BCCI से ली छुट्टी