क्रिकेट जगत में आए दिन अजब-गज़ब घटनाएं होती रहती हैं। गेंद और बल्ले का यह खेल बच्चों से लेकर वयस्क और बूढ़े लोगों तक भी पसंद किया जाता है. किसी ने सही ही कहा है कि खेल खेलने की कोई उम्र नहीं होती. एक 83 वर्षीय व्यक्ति ने ऑक्सिजन सिलेंडर कमर पर बांधकर विकेटकीपिंग करते हुए क्रिकेट प्रेमियों के लिए नए मानक तय कर दिए थे. क्रिकेट के प्रति ऐसा लगाव हर उम्र के लोगों को मैदान तक खींच लाता है. 83 वर्षीय एलेक्स स्टील का वीडियो खूब वायरल हुआ था और ये बेहद दुख भरी खबर है कि वो सांस लेने की बीमारी से पीड़ित हैं. वीडियो में कुछ बूढ़े क्रिकेट प्रेमी खेल रहे हैं, जिसमें एलेक्स स्टील नाम के पूर्व क्रिकेटर विकेटकीपिंग कर रहे हैं. 


इस वीडियो में एलेक्स के हाथों की फुर्ती देखने पर ही पता चल रही है क्योंकि वो बल्लेबाज को बस स्टम्प आउट करने ही वाले थे. एलेक्स स्टील असल में स्कॉटलैंड के क्रिकेटर हैं, जिनका जन्म 1941 में हुआ था. उन्होंने 1970 के दशक में स्कॉटलैंड के लिए क्रिकेट मैच खेले थे. एलेक्स ने अपने 14 मैचों के फर्स्ट-क्लास करियर में 621 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारियां भी खेली थीं. इसके अलावा एक विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने 11 कैच और 2 बार बल्लेबाजों को स्टम्प आउट भी किया.






एलेक्स स्टील 2020 से सांस की बीमारी से पीड़ित हैं और कहा गया था कि उनका शरीर अगले 1 साल से 5 साल के बीच देह त्याग देगा. दरअसल उनके फेफड़े जाम होने लगे हैं, जिसके कारण उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत होती है. इसके बावजूद उन्होंने जीवन का आनंद लेना नहीं छोड़ा है और क्रिकेट में अपना मन लगा रहे हैं. स्टील खुद कह चुके हैं कि बीमारी आपके ऊपर तब अधिक हावी होती है जब आप उसे हावी होने देते हैं. मगर एलेक्स स्टील का जज्बा कमजोर नहीं पड़ा है.


यह भी पढ़ें:


IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होगी सीरीज? PCB चीफ का आया बयान, लेकिन साथ रखी ये शर्त