Wasim Akram on Saleem Malik: पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी बायोग्राफी 'सुल्तान ए मेमोयर' में करियर के शुरुआती दौर में टीम के सीनियर खिलाड़ी सलीम मलिक के रवैये की आलोचना की है. साल 1984 में अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले अकरम ने कहा, टीम के वरिष्ठ साथी सलीम मलिक ने उनसे मालिश करवाने के अलावा कपड़े और जूते भी साफ करवाए थे. वह मेरे जूनियर होने का फायदा उठाते थे. वह नकारात्मक और स्वार्थी थे जो मेरे साथ नौकर की तरह व्यवहार करते थे. उनकी मांग की थी कि मैं मालिश करूं. उन्होंने मुझे अपने कपड़े और जूते साफ करने का आदेश दिया. मैं गुस्से में था जब टीम के युवा साथियों रमीज, ताहिर, मोहसिन और शोएब मोहम्मद ने मुझे नाइट क्लब में आमंत्रित किया. 


मलिक ने दिया आरोपों का जवाब


पूर्व बल्लेबाज सलीम मलिक ने क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले कहा, मैंने अकरम को कॉल करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. मैं उनसे पूछंगा उन्होंने जो लिखा उसका कारण क्या था? अकरम के इस आरोप पर कि मलिक ने उनसे कपड़े साफ करने के लिए कहा. उन्होंने समझाया कि अकरम को सिर्फ वाशिंग मशीन का इस्तेमान करना है. ऐसा नहीं है कि वह हाथ से कपड़े धो रहे थे. सलीम मलिक ने आगे कहा, अगर मै संकीर्ण सोच का होता तो उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं देता. मैं उनसे पूछूंगा कि उन्होंने मेरे बारे में ऐसी टिप्पणी क्यों लिखी?


अकरम को पड़ गई थी कोकीन की लत


इससे पहले पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने अपनी बायोग्राफी में कोकीन की लत पर भी बात की थी. हाल ही में उन्होंने ग्रेड क्रिकेटर्स के पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा खुलासा किया कि उन्हें रिहैब के दौरान ढाई महीने उनकी इच्छा के विरुद्ध रखा गया. वसीम अकरम पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाजों में एक हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा 502 विकेट लिए हैं. इसके अलावा टेस्ट में उनके नाम 414 विकेट दर्ज हैं. वह लंबे समय तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे. 


य़ह भी पढ़ें:


IND vs NZ: क्राइस्टचर्च में भारत पहली बार खेलेगा वनडे, हेगले ओवल में तगड़ा है न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड


T10 League 2022: ताबड़तोड़ पारी खेल फिर आकर्षण का केंद्र बने आज़म खान, 223 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए रन