Wasim Akram on Pakistan Team: 2022 टी20 वर्ल्ड कप के 24वें मुकाबले में जिम्बाब्वे ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को एक रन से मात दे दी. वहीं इस हार के बाद पाकिस्तान टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. इस हार के बाद से पाकिस्तान टीम और कप्तान बाबर आजम की पूर्व क्रिकेटर आलोचना कर रहे हैं.


इन्हीं ट्रोल और गुस्से के बीच पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने भी पाक टीम को जमकर लताड़ लगाई है. वसीम अकरम ने एक लाइव डिस्क्शन में पाकिस्तान टीम की जमकर क्लास लगाई है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में शोएब मलिक के चयन नहीं होने को लेकर भी बड़ी बात कही है.


वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम को लताड़ा
ए स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव डिस्क्शन के दौरान वसीम अकरम ने कहा कि ‘प्लानिंग की जिस तरह से बात हुई है सबको बैठना पड़ेगा. पाकिस्तान को एक साल से सभी, हम लोग भी कह रहे हैं कि मिडिल ऑर्डर कमजोर है. अब जो यह लड़का बैठा हुआ है शोएब मलिक, अगर मैं कप्तान होता मेरा आखिरी गोल क्या होता? टीम को जिताना या वर्ल्ड कप कैसे जीतना. अगर उसके लिए मुझे गधे को भी बाप बनाना पड़ता तो मैं बना लेता’.


वसीम ने आगे कहा कि मेरा अपना टारगेट है, मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं. अगर मुझे टीम में शोएब मलिक चाहिए तो मैं चयनकर्ताओं से लड़ जाऊंगा कि मुझे मलिक चाहिए नहीं तो मैं टीम की कप्तानी नहीं करूंगा.


बाबर आजम को दी खास सलाह
वहीं बाबर को उनके मर्जी के खिलाड़ी नहीं मिलने के सवाल पर वसीम अकरम ने कहा कि उसे और अकलमंद होना पड़ेगा. अब यह मोहल्ले की टीम नहीं है कि मेरे जानने वाले टीम में आ जाएं या मेरा दोस्त में टीम में शामिल हो जाएं. अगर मैं टीम का कप्तान होता तो मैं मिडिल ऑर्डर में शोएब मलिक को रखता. यह ऑस्ट्रेलिया में मैच है. शारजाह, दुबई या पाकिस्तान की मरी हुई विकटों पर नहीं.


यह भी पढ़ें:


टी20 वर्ल्ड कप में आज नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद, अफगान-आयरलैंड के बाद इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का अहम मैच भी चढ़ा बारिश की भेंट


Sikandar Raza Profile: पाकिस्तान में हुआ जन्म, फिर कैसे जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने लगे सिकंदर रजा?