Washington Sundar Viral Video: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, वाशिंगटन सुंदर का बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वाशिंगटन सुंदर के रिएक्शन पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो बांग्लादेशी पारी के दौरान का है. इसके अलावा मैच में भी वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 3 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.


वाशिंगटन सुंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


दरअसल, इस मैच में वाशिंगटन सुंदर ने शाकिब अल हसन को आउट कर अपना विकेट लिया. वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर शिखर धवन ने शाकिब अल हसन का कैच पकड़ा. शिखर धवन ने यह कैच फाइन लेग पर पकड़ा. इसके बाद गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर का रिएक्शन देखने लायक था. बहरहाल, भारतीय ऑलराउंडर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को वाशिंगटन सुंदर का यह रिएक्शन काफी पसंद आ रहा है. फैंस लगातार इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






टीम इंडिया के सामने 272 रनों का लक्ष्य


वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 271 रन बनाए. पहले वनडे के हीरो मेहंदी हसन मिराज ने फिर अपना जलवा दिखाया. उन्होंने इस मैच में नाबाद शतकीय पारी खेली. मेहंदी हसन मिराज ने 83 गेंदों पर 100 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा महमुदल्लाह ने 96 गेंदों पर 77 रनों का अहम योगदान दिया. महमुदल्लाह ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके जड़े. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में 37 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया.


ये भा पढ़ें-


पहले मैच में बांग्लादेश को जीत दिलाने वाले मेहंदी हसन ने दूसरे वनडे में भी लूटी महफिल, तूफानी शतक जड़ पलटा गेम


IND vs BAN: 69 रनों पर गिर चुके थे छह विकेट, आठवें नंबर पर आकर मेहंदी ने लगाया शानदार शतक