इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है. काउंटी क्रिकेट में भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा के अलावा वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी और उमेश यादव हिस्सा ले रहे हैं. भारत के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपने काउंटी करियर का शानदार आगाज किया है. वाशिंगटन सुंदर ने काउंटी क्रिकेट में डेब्यू पर मंगलवार को नार्थम्पटनशर के खिलाफ लंकाशर के लिये 69 रन देकर चार विकेट लिये .


सुंदर ने विल यंग , रॉब कियो, रियान रिकलेटन और टॉम टेलर के विकेट लिये. सुंदर की मैदान पर शानदार वापसी भारत के लिए बेहद राहत की खबर है. सुंदर ने आखिरी प्रथम श्रेणी मैच पिछले साल जुलाई में खेला था. वह तीनों प्रारूपों में भारत के लिये खेल चुके हैं. हालांकि फिटनेस से जुड़ी हुई समस्याओं के चलते सुंदर इन दिनों टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन सुंदर के पास शानदार प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में दावा ठोंकने का बेहतरीन मौका है.


चेतेश्वर पुजारा का शानदार फॉर्म जारी


काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. टीम की कमान संभाल रहे चेतेश्वर पुजारा ने 182 गेंद पर 115 रन की पारी खेली. चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में अच्छी परफॉर्मेंस के जरिए ही टीम इंडिया में वापसी की है.


वहीं भारत के दो तेज गेंदबाजों नवदीप सैनी और उमेश यादव के लिए भी मंगलवार को काउंटी क्रिकेट में दिन अच्छा रहा. नवदीप सैनी ने 10 ओवर में 59 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. उमेश यादव को हालांकि कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने 18 ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 44 रन खर्च किए.


IND Vs WI: भारत की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है वेस्टइंडीज, कप्तान पूरन ने किया यह दावा