Washington Sundar On His Batting: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड में हाल ही में संपन्न हुई 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में बल्ले और गेंद से अवसर प्रदान करने के लिए कार्यवाहक कोच वीवीएस लक्ष्मण को धन्यवाद दिया. सुंदर को फरवरी 2022 के बाद पहली बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला. न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए तीसरे वनडे में उन्होंने शानदार बैटिंग की. इस दौरान उन्होंने अर्धशतक लगाया. सुदंर ने यह पारी ऐसे वक्त पर खेली जब टीम इंडिया के विकेट लगातार गिर रहे थे. उनकी हाफ सेंचुरी के जरिए भारत 219 रन तक पहुंचने में सफल रहा. मैच के बाद उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के बेहतरीन पेस अटैक के खिलाफ रन बनाने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. चोट से उबरने के बाद सुंदर ने एकदिवसीय क्रिकेट में वापसी की है.  


सुंदर ने किया शानदार प्रदर्शन


वाशिंगटन सुंदर ने तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन किया. ऑकलैंड में खेले गए पहले मैच में उन्होंने 16 गेंद पर आतिशी 37 रन की नाबाद पारी खेली थी. उनके इस पारी के चलते भारत 306 रन का स्कोर बनाने में सफल रहा. जबकि क्राइस्टचर्च में खेले तीसरे वनडे में उन्होंने एक फिर शानदार बैटिंग करते हुए 51 रन बनाए. इस मुकाबले में उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया. हालांकि खराब बैटिंग के चलते भारत तीसरे मैच में 219 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गया. 


बैटिंग करने से आत्मविश्वास बढ़ा


बारिश की वजह से तीसरा वनडे रद्द होने के बाद प्राइम वीडियो से बात करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने कहा, निश्चित रूप से मुझे लक्ष्मण सर को उस मौके के लिए धन्यवाद देना चाहिए जो उन्होंने दिया. नंबर सात पर बैटिंग करना और ओवरों का निर्धारित कोटा पूरा करना बहुत अच्छा है. शानदार पेस अटैक के खिलाफ इस तरह रन बनाना मुझे एक मौका देता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ रन बनाने से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है. मैंने इस सीरीज में जो कुछ प्रदर्शन किया उसे आगे जारी रखूंगा. सुंदर के मुताबिक, वह अपनी बल्लेबाजी को लेकर स्पष्ट हैं. वह खुश हैं कि 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में उनकी मेहनत रंग लाई.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: अंतिम वनडे बारिश की भेंट चढ़ने से निराश शिखर धवन, बांग्लादेश दौरे से पहले कही ये बात


IND vs NZ: विलियमसन ने भारत के खिलाफ सीरीज जीत का इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट, बॉलिंग को लेकर दी प्रतिक्रिया