IND Vs ZIM: जिम्बॉब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है. स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की चोट गंभीर है और उनके जिम्बॉब्वे के खिलाफ सीरीज से बाहर होने की आशंका बढ़ गई है. क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के साथ जिम्बॉब्वे के लिए रवाना नहीं होंगे.
 
इस हफ्ते की शुरुआत में काउंटी क्रिकेट का एक मुकाबला खेलते हुए वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हुए हैं. सुंदर को फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी और फिर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. सुंदर उस मैच में दोबारा हिस्सा भी नहीं ले पाए थे. इसके बाद ही सुंदर के जिम्बॉब्वे सीरीज से बाहर होने के कयास लगाए जाने लगे थे.


पहले सुंदर को इंग्लैंड से ही जिम्बॉब्वे के लिए रवाना होना था. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सुंदर के फिटनेस स्टेटस का पता लगाने की कोशिश कर रहा है. क्रिकबज से सोर्स के हवाले से दावा किया है कि बीसीसीआई जल्द ही सुंदर को लेकर कोई अपडेट जारी कर सकता है. 


केएल राहुल को बनाया गया कप्तान


बता दें कि जिम्बॉब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए राहुल द्रविड़ के स्थान पर वीवीएस लक्ष्मण को मुख्य कोच बनाया गया है. राहुल द्रविड़ सीधे एशिया कप के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. इससे पहले बीसीसीआई ने अहम बदलाव करते हुए केएल राहुल को टीम इंडिया के साथ जोड़ा है. इतना ही नहीं शिखर धवन के स्थान पर केएल राहुल को अब सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है.


जिम्बॉब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 18, 20 और 22 अगस्त को तीनों वनडे मैच खेले जाने हैं. जिम्बॉब्वे क्रिकेट ने दावा किया है कि भारत के खिलाफ सीरीज से उनके देश में क्रिकेट को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.


Asia Cup: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, फिट नहीं हैं शाहीन अफरीदी