नई दिल्ली: रोमांच से भरपूर आईपीएल के सातवें मुकाबले में रविवार को वानखेड़ स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से मात दे दी. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-10 में अपनी पहली जीत दर्ज की.
आईपीएल मैच में किसी टीम की लिए जीत या हार में टॉस का बड़ा दखल होता है. केकेआर और मुंबई के बीच खेले गए इस मुकबाले में एक बार फिर से टॉस ने अहम भुमिका निभाई.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं वानखेड़े में खेले गए पिछले चार मुकाबलों की जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को हार मिली.
कल रात खेले गए मुकबाले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस की टीम ने केकेआर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने मनीष पांडे की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर मुंबई के सामने 179 रनों का चुनौतीपुर्ण लक्ष्य रखा.
मुंबई इंडियंस की ओर से नीतीश राणा की अर्द्धशतकीय पारी और अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या की तूफानी बल्लेबाजी ने टीम को एक गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी. केकेआर को अबतक खेले गए दो मैचों में से एक में जीत जबकि एक मैच में हार मिली है.
कल के मैच में केकेआर की हार में उसका टॉस हारना भी बहुत अहम रहा. केकेआर का अगला मुकबाला अपने होमग्राउंड पर 13 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होगा.
आपको बता दें कि आईपीएल सीजन 10 की शुरुआत हो चुकी है. धीरे-धीरे आईपीएल का खुमार क्रिकेट फैंस पर चढ़ने लगा है. लगभग दो महीने तक खेले जाने वाले इस टी-20 टूर्नामेंट में 8 आठ टीमें आईपीएल की खिताब पर कब्जा जमाने के लिए एक दूसरे से भिड़ेगीं.