Waqar Younis on 1992 WC Win: पाकिस्तान की टीम आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल (T20 WC 2022 Final) में इंग्लैंड के सामने होगी. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर होगा. 30 साल पहले भी यह दोनों टीमें इसी मैदान पर वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ी थी. तब 50 ओवरों के वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को शिकस्त देकर पहली बार चैंपियन बनने का स्वाद चखा था. जब पाकिस्तान टीम अपनी पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ देश वापस लौटी थी तो सभी खिलाड़ियों का जमकर स्वागत हुआ था. पूर्व पाक क्रिकेटर वकार युनूस ने इसी से जुड़ा एक इमोशनल किस्सा सुनाया है.


वकार युनूस अपनी चोट के चलते 1992 की वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर हो गए थे. पाक टीम जब चैंपियन बनी थी तब वकार अपने घर पर ही थे. लेकिन वह उस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद थे, जब पाक टीम अपने देश ट्रॉफी लेकर लौट रही थी. वकार युनूस ने 'ए-स्पोर्ट्स' पर यह किस्सा सुनाते हुए कहा, 'स्क्वाड से बाहर होने के बावजूद मैं बहुत खुश था और खुद को 1992 वर्ल्ड कप का हिस्सा मान रहा था. मैं टूर से चोट लेकर लौटा था लेकिन टीम चैंपियन बनकर आई थी. उस वक्त जो माहौल था वैसा मैंने अपनी पूरी लाइफ में नहीं देखा.'


'मैं प्रधानमंत्री जी के साथ खड़ा था'
वकार कहते हैं, 'जब वह आ रहे थे तो मुझे भी उन्हें रिसीव करने के लिए बुलाया गया था. जब मैं वहां पहुंचा तो मुझे याद है कि रनवे पर भी लोग खड़े हुए थे. मैं प्रधानमंत्री जी के साथ सीढ़ियों पर खड़ा था. वहां एक बड़ी स्पॉटलाइट लगी हुई थी. फिर वसीम अकरम उस क्रिस्टल ट्रॉफी के साथ बाहर निकले. उस टाइम तक मैं ठीक था. लेकिन फिर जब मैंने उन सभी को बाहर आते देखा तो मैं रो पड़ा. मुझे वहीं पर बैठना पड़ा. मैं इस बड़े मौके पर टीम के साथ नहीं था लेकिन साथियों ने मुझे सम्मान दिया और अपने विक्ट्री ट्रक में शामिल किया. यह यादगार लम्हा था.'


वकार युनूस इसके बाद 1996, 1999 और 2003 में पाकिस्तान के वर्ल्ड कप अभियान का हिस्सा रहे. 1996 में पाक टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी. 1999 में वह रनर-अप रही. वहीं 2003 में इस टीम को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था.


यह भी पढ़ें...


ENG vs PAK: अब तक 28 बार हुई है इंग्लैंड और पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें 10 दिलचस्प आंकड़े