Wanindu Hasaranga: शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया. लेकिन इस बीच पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. ऐसा माना जा रहा था कि वानिंदु हसरंगा बीच सीजन में वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब साफ हो गया है वह पूरे सीजन का हिस्सा नहीं होंगे.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं वानिंदु हसरंगा


आईपीएल में वानिंदु हसरंगा सनराइजर्स हैदराबाद से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं, आईपीएल 2024 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने वानिंदु हसरंगा को अपने साथ जोड़ा. अब तक वानिंदु हसरंगा आईपीएल में 26 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें बतौर गेंदबाज 8.13 की इकॉनमी और 21.37 की एवरेज से 35 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. आईपीएल में वानिंदु हसरंगा का बेस्ट बॉलिंग फिगर 18 रन देकर 5 विकेट है. हालांकि, वानिंदु हसरंगा आईपीएल में बल्लेबाज के तौर पर बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं.






ऐसा रहा है वानिंदु हसरंगा का करियर


वानिंदु हसरंगा के नाम आईपीएल में बल्लेबाज के तौर पर 98.63 की स्ट्राइक रेट और 7.2 एवरेज से महज 72 रन दर्ज है. बताते चलें कि आईपीएल में वानिंदु हसरंगा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं. पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है. अब तक पैट कमिंस की टीम को 2 मैचों में जीत मिली है, लेकिन 2 मैचों में शिकस्त का सामना भी करना पड़ा है. अब सनराइजर्स हैदराबाद अपना अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला 9 अप्रैल को खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: अभिषेक ने 12 गेंद में बना डाले 37 रन, फिर भी नाखुश हैं युवराज; अपने अंदाज में लगाई फटकार


IPL के बीच जोफ्रा आर्चर की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, जानें टी20 वर्ल्ड कप खलेंगे या नहीं?