Virendra Sehwag on Dinesh Karthik: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का फ्लॉप प्रदर्शन जारी है. पाकिस्तान के खिलाफ वह महज एक रन बनाकर अहम मौके पर आउट हुए थे. बीती रात दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वह 15 गेंद खेलकर महज 6 रन बना पाए. खराब बल्लेबाजी को लेकर अब उनके प्लेइंग-11 में शामिल होने को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने उनकी जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका देने की जरूरत बताया है.


दिनेश कार्तिक को हुई इंजरी और उनकी जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में लेने की संभावना से जुड़े एक सवाल के जवाब में सहवाग ने यह बात कही. उन्होंने क्रिकबज पर कहा, 'ये तो (कार्तिक की जगह पंत) पहले दिन से होना चाहिए था. वो (ऋषभ पंत) वहां टेस्ट क्रिकेट खेले हैं. वनडे खेले हैं और परफॉर्म भी किया है. दिनेश कार्तिक कब ऑस्ट्रेलिया में खेले? ये कोई बेंगलुरु की विकेट नहीं है. मैं आज भी यही कह रहा था कि दीपक हुडा की जगह पंत को खिलाते. उनको वहां खेलने का अनुभव है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा है.'


सहवाग ने आगे कहा, 'मैं बस यहां राय दे सकता हूं, बाकी मैनजमेंट जिसे भी खिलाए. अगले मैच में प्रॉब्लम उनकी है. अगर कार्तिक फिट होते हैं तो वैसी ही टीम उतरेगी. बाकी मेरी नजर में तो ऋषभ पंत पहले भी प्लेइंग-11 में होने चाहिए थे.'


दिनेश कार्तिक हुए चोटिल
दिनेश कार्तिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. दूसरी पारी में उन्हें कमर के निचले हिस्से में खिंचाव आया था. उनकी जगह ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग संभाली थी. संभव है कि अगले मैच में दिनेश कार्तिक की जगह पंत ही प्लेइंग-11 का हिस्सा हो.


यह भी पढ़ें...


IND vs SA: भारत की हार से रोहित शर्मा हुए निराश, बताया कहां हुई टीम से चूक


IND vs SA T20 WC: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को मिली हार, मैच में बने ये शानदार रिकॉर्ड्स