Virender Sehwag Reaction: भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को 160 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम ने लगातार नवीं जीत दर्ज की. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होगी. बहरहाल, नीदरलैंड्स पर टीम इंडिया की जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया दी. दरअसल, वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट कर अपनी बात रखी है. इस ट्वीट में वीरेन्द्र सहवाग ने बताया कि बेस्ट दिवाली गिफ्ट क्या हो सकती है?


वीरेन्द्र सहवाग ने अपने ट्वीट में क्या लिखा?


वीरेन्द्र सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा कि उस 2 विकेट ने मस्त दिवाली गिफ्ट दिया. यह 9-0 अगले सप्ताह 11-0 होना चाहिए. इसके लिए शुभकामनाएं और हैप्पी दिवाली... दरअसल, वीरेन्द्र सहवाग अपने ट्वीट में विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकेट की बात कर रहे हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 1-1 विकेट लिया. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लंबे वक्त बाद वनडे फॉर्मेट में विकेट लिया. साथ ही भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को आसानी से हरा दिया.






टीम इंडिया के सामने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की चुनौती


भारतीय टीम ने अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से किया था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कंगारूओं को हराया. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स को हराया. अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने होगी. पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को खेला जाना है. इसके बाद अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Watch: रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट में 7 साल बाद लिया विकेट तो खुशी से झूम उठी वाइफ, देखें वायरल वीडियो