Virender Sehwag On Rohit Sharma: पिछले दिनों भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल जीता. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पिछले 9 महीनों में लगातार 2 आईसीसी ट्रॉफी जीती है. महेन्द्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा महज दूसरे भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल जीता है. बहरहाल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा की कप्तानी की खूब तारीफ की. वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि हम रोहित शर्मा की कप्तानी को कमतर आंकते हैं.

Continues below advertisement

'हम उसकी कप्तानी को कम आंकते हैं, लेकिन...'

क्रिकबज पर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि हम उसकी कप्तानी को कम आंकते हैं, लेकिन इन दो ट्रॉफी के बाद, वह एमएस धोनी के बाद दो आईसीसी खिताब जीतने वाले दूसरे (भारतीय) कप्तान बन गए हैं. पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि जिस तरह से कप्तान ने अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है, जिस तरह से उन्होंने टीम को संभाला है, जिस तरह से उन्होंने टीम का मार्गदर्शन किया है और जो भी बात वो करते हैं, वो बहुत स्पष्ट रूप से करते हैं.

Continues below advertisement

'वह अपने बारे में कम सोचते हैं, अपनी टीम...'

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि चाहे हर्षित राणा को अर्शदीप सिंह से पहले खिलाना हो या फिर हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को लाना हो, उन्होंने अपने खिलाड़ियों के साथ अच्छी बात की है और यह अहम है. वीरेंद्र सहवाग आगे कहते हैं कि वह अपने बारे में कम सोचते हैं, अपनी टीम, अपने साथियों के बारे में ज्यादा सोचते हैं. वह उन्हें सहज बनाते हैं. उन्हें एहसास होता है कि अगर किसी खिलाड़ी में इंसिक्योरिटी है तो उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं होगा. इसलिए वह उस टीम में किसी को भी असुरक्षित महसूस नहीं होने देते. वह सबको साथ लेकर चलते हैं एक बेहतर कप्तान और लीडर की यही जरूरत है रोहित शर्मा इसे बहुत अच्छे से कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

'इस वजह से रोहित शर्मा रिटायर नहीं होंगे...', रिकी पोंटिंग ने भारतीय कप्तान के संन्यास पर कही बड़ी बात