Ricky Ponting On Rohit Sharma: ऐसा माना जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी, लेकिन हिटमैन ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास की खबरों को खारिज कर दिया. भारतीय कप्तान ने कहा कि वह वनडे फॉर्मेट में खेलते रहेंगे. फिलहाल, वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का इरादा नहीं है. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बताया कि रोहित शर्मा के संन्यास नहीं लेने के पीछे क्या वजह हो सकती है? दरअसल, रिकी पोंटिंग का मानना है कि रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार को भूल नहीं पाए हैं.

Continues below advertisement

वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेलेंगे रोहित शर्मा- रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल की हार को रोहित शर्मा भूलने में नाकाम रहे हैं. लिहाजा, रोहित शर्मा आगामी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं. भारतीय कप्तान अपने आप को मौका देना चाहते हैं. रिकी पोंटिंग ने कहा कि अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित शर्मा के प्रदर्शन को देखें तो आप पाएंगे कि अभी शायद रिटायरमेंट का वक्त आया नहीं है. रोहित शर्मा के अंदर क्रिकेट बची है. ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टेन ने कहा कि रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलना चाहते हैं. रोहित शर्मा के जेहन में कहीं न कहीं वनडे वर्ल्ड कप 2027 है.

Continues below advertisement

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल जीता. हालांकि, इस पूरे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में अच्छी इनिंग खेली. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में रोहित शर्मा ने 77 रन बनाए. इस शानदार इनिंग के लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं, ऐसा माना जा रहा था कि फाइनल के बाद रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट के कयासों को पूरी तरह खारिज कर दिया. रोहित शर्मा ने कहा कि मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं, मैं आप सब को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मेरे रिटायरमेंट से जुड़ी अफवाहों को हवा ना दें.

ये भी पढ़ें-

IPL सीजन शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिल्स को बड़ा झटका, केएल राहुल ने ठुकराया कप्तानी का ऑफर!