Virat Kolhi-Ishant Sharma Funny Video: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को जिंदा रखा है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विराट कोहली मजेदार अंदाज में ईशांत शर्मा को स्लेज करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो तकरीबन 20 सेकेंड लंबा है. पहली बार ईशांत शर्मा के पास आने के बाद विराट कोहली कुछ कहते हैं, फिर चले जाते हैं. लेकिन इसके कुछ देर बाद फिर आकर पीछे से पीठ पर हाथ रख कुछ कहते हैं.


सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल


हालांकि, यह सबकुछ मजाकिया अंदाज में चल रहा था. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कुराहट थी. दरअसल, विराट कोहली और ईशांत शर्मा के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के अलावा लंबे वक्त से भारतीय टीम के लिए साथ खेल रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया


बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 187 रनों का स्कोर बनाया. आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 52 रन बनाए. जबकि कैमरून ग्रीन ने 24 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 19.1 ओवर में महज 140 रनों पर सिमट गई. दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 57 रन बनाए. लेकिन इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. दिल्ली कैपिटल्स के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं सके. लिहाजा, इस टीम को 47 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा.


ये भी पढ़ें-


RCB की जीत के बाद कितनी बदली प्वॉइंट्स टेबल? अब क्या है प्लेऑफ के समीकरण, जानिए लेटेस्ट अपडेट


IPL 2024: कोहली-बुमराह का दबदबा बरकरार, लेकिन इन खिलाड़ियों से मिल रही कड़ी टक्कर, पर्पल कैप रेस हुई दिलचस्प