Virat Kohli Press Conference India vs South Africa: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला केपटाउन में 11 जनवरी से खेला जाएगा. यह मैच कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद खास होगा. यह उनके करियर का 99वां टेस्ट होगा. कोहली ने इस मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने खुद की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया. कोहली का यह अपडेट भारतीय खेमे के लिए राहत भरा है. उन्होंने मोहम्मद सिराज की चोट पर भी अपडेट दिया है. 


भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मैं पूरी तरह फिट हूं और केपटाउन टेस्ट मैच में खेलूंगा.'' उन्होंने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की चोट पर अपडेट दिया. कोहली बोले, ''सिराज केपटाउन टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. वे अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं. हम इस तेज गेंदबाज को लेकर रिस्क नहीं ले सकते हैं.'' 


जब South Africa के 439 रनों के टारगेट के सामने ढेर हो गई थी Team India, बेकार हो गई थी रहाणे की शानदार पारी


कोहली ने रवींद्र जडेजा और रविंद्र जडेजा का जिक्र करते हुए कहा, ''जडेजा की वैल्यू हर कोई जानता है. लेकिन अश्विन ने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है. वे टीम के लिए अपना पूरा योगदान दे रहे हैं. जडेजा चोटिल हैं. लिहाजा अश्विन उनकी गैर मौजूदगी में बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं.'' 


Ind vs SA 3rd Test: Capetown में 14 रन बनाते ही Virat Kohli हासिल कर लेंगे ये मुकाम, द्रविड़ को छोड़ेंगे पीछे


विराट ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के परफॉर्मेंस पर उठ रहे सवालों पर कहा, ''पुजारe और रहाणे का अनुभव टीम के लिए प्राइसलेस है. हमने ऑस्ट्रेलिया में उनके प्रदर्शन को देखा है. हमें कभी भी खिलाड़ियों को पेचीदा हालातों में नहीं डालना चाहिए. 


बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में अब तक दो मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने एक मैच में जीत और दूसरे में हार का सामना किया है. इस सीरीज का आखिरी मैच कल से केपटाउन में खेला जाएगा. यह मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है.