Virat Kohli Birthday: रविवार को विराट कोहली ने अपना 35वां बर्थडे मनाया. कोलकाता के इडेन गार्डेन्स में विराट कोहली के बर्थडे के लिए खास इंतजाम किया गया था. वहीं, विराट कोहली ने शतक बनाकर अपने बर्थडे को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, युवराज सिंह और राशिद खान समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट कोहली को बर्थडे विश किया. बहरहाल, अब विराट कोहली ने ट्वीट कर बर्थडे विश करने वालों का आभार जताया है.


विराट कोहली ने अपने पोस्ट में क्या लिखा...


विराट कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आप सब लोगों को आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. आप लोगों के शुभकामनाओं के अभिभूत हूं. सोशल मीडिया पर विराट कोहली का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






विराट कोहली ने अपने बर्थडे पर जड़ा शतक


दरअसल, विराट कोहली ने 5 नवंबर को अपना 35वां बर्थडे सेलीब्रेट किया. वहीं, इस दिन कोलकाता के इडेन गार्डेन्स में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने थी. विराट कोहली ने मुकाबले में शानदार शतक जड़ा. पूर्व भारतीय कप्तान ने 121 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए. यह विराट कोहली के वनडे करियर का 49वां शतक है. विराट कोहली के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर में महज 83 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इसके अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को 2-2 कामयाबी मिली. मोहम्मद सिराज ने क्विंटन डी कॉक को अपना शिकार बनाया.


ये भी पढ़ें-


BAN Vs SL: प्रदूषण के चलते रद्द हो सकता है बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा मैच, खिलाड़ियों की मर्जी से होगा फैसला


World Cup 2023: फिर पूरा नहीं होगा वर्ल्ड कप जीतने का सपना? लीग स्टेज में टॉप पर रहना भारत के लिए अशुभ, डराने वाले हैं आंकड़े