Virat Kohli Stats: भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में एक रहे हैं. इस खिलाड़ी टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाया है. साथ ही विराट कोहली के आईपीएल आंकड़े भी कमाल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में नंबर-3 पर कितने रन बनाए हैं? दरअसल, विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में नंबर-3 आंकड़े लाजवाब हैं. विराट कोहली ने इस नंबर पर खूब रन बटोरे हैं.


क्या कहते हैं विराट कोहली के आंकड़े...


विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में नंबर-3 पर 210 बार बल्लेबाजी किया है. इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान ने 10777 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में नंबर-3 पर विराट कोहली की एवरेज 60.21 की रही है. जबकि इस खिलाड़ी ने नंबर-3 पर खेलते हुए 39 शतक जड़े हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 55 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.


एशिया कप में विराट कोहली हासिल करेंगे बड़ा मुकाम...


इस तरह आंकड़े बताते हैं कि विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 10777 रन बना चुके हैं, यानि वह 11 हजार रनों के आंकड़े से महज 223 रन दूर है. एशिया कप में विराट कोहली के पास यह शानदार रिकार्ड बनाने का मौका होगा. गौरतलब है कि एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें होंगी. जबकि भारतीय टीम अपने एशिया कप अभियान की शुरूआत 2 सितंबर को करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Rohit Sharma: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के नाम दर्ज है ये गज़ब रिकॉर्ड, धोनी भी ऐसा नहीं कर सके!


Asia Cup 2023: तो क्या टीम इंडिया में बदल देनी चाहिए कोहली की बैटिंग पोजीशन? पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया सुझाव