Virat Kohli's Highest Score vs AUS: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में 364 गेंदों में 186 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 15 चौके शामिल रहे. यह कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर हो गया है. कोहली अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैचों की 42 पारियों में 48.26 की औसत से 1979 रन बना चुके हैं. इसमें उन्होंने कुल 8 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.


साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था अब तक के करियर का बेस्ट


वहीं, उनके अब तक के करियर या टेस्ट करियर के बेस्ट की बात करें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 अक्टूबर, 2019 में खेले टेस्ट मैच में 33 चौके और 2 छक्कों की मदद से कोहली ने 254 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अपने करियर का बेस्ट उन्होंने पुणे में लगाया था. कोहली ने बतौर कप्तान यह पारी खेली थी. इस मैच में भारतीय को एक पारी और 137 रनों से जीत मिली थी. 


टेस्ट करियर में विराट कोहली के सर्वश्रेष्ठ स्कोर


254* बनाम दक्षिण अफ्रीका.
243 बनाम श्रीलंका.
235 बनाम इंग्लैंड.
213 बनाम श्रीलंका.
211 बनाम न्यूजीलैंड.
204 बनाम बांग्लादेश
200 वेस्टइंडीज़
186 बनाम ऑस्ट्रेलिया.


टेस्ट क्रिकेट में लगाया 28वां शतक


कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मैच में अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ा. इस टेस्ट शतक के लिए उन्हें 23 टेस्ट और 1205 दिनों का लंबा इंतज़ार करना पड़ा. इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक नवंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. 


अब तक ऐसा रहा टेस्ट करियर 


विराट कोहली अब तक अपने करियर में टीम इंडिया के लिए कुल 108 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 183 पारियों में उन्होंने 48.93 की औसत से कुल 8416 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने कुल 28 शतक और 27 अर्धशतक जड़े हैं. कोहली ने इस दौरान कुल 7 दोहरे शतक भी लगाए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, भारतीय टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ये कारनामा