Virat Kohli: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने है. टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. विराट कोहली अपने 49वें शतक से चूक गए. विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े. बहरहाल, वनडे फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए विराट कोहली को इंतजार करना होगा. सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे फॉर्मेट में 49 शतक दर्ज हैं.


सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने से चूके विराट कोहली...


वनडे फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली ने सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं. विराट कोहली के नाम 48 वनडे शतक दर्ज है. वहीं, इसके अलावा इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में विराट कोहली दूसरे नंबर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के रचिन रवीन्द्र तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. इस वर्ल्ड की 7 पारियों में विराट कोहली ने 88.40 की एवरेज से 442 रन बनाए हैं.


वनडे फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक


सचिन तेंदुलकर ने वनडे फॉर्मेट में 49 बार शतक का आंकड़ा पार किया. इस फेहरिस्त में मास्टर ब्लास्टर टॉप पर काबिज हैं. जबकि विराट कोहली 48 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में 30 शतक जड़ चुके हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग के नाम 30 शतक दर्ज हैं. पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या ने 28 शतक जड़े हैं. इसके बाद साउथ अफ्रीकी दिग्गज हाशिम अमला और एबी डी विलियर्स का नंबर है. हाशिम अमला ने 27 शतक लगाए. जबकि एबी डी विलियर्स वनडे करियर में 25 बार शतक का आंकड़ा पार किया.


ये भी पढ़ें-


Sania Mirza And Shoaib Malik: तलाक की खबरों के बीच सानिया-शोएब ने किया हैरान, फैंस को जरूर जान लेना चाहिए


Kyle Jamieson: चोटों से जूझ रही कीवी टीम में काइल जैमीसन की एंट्री, जानें क्यों रातो-रात लेना पड़ा यह फैसला