Team India New Jersey Video: भारतीय क्रिकेट टीम की नई किट स्पॉन्सर के तौर पर स्पोर्ट्स वियर कंपनी एडिडास ने साल 2028 तक करार किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने MPL के साथ बीच में करार खत्म होने के बाद किलर कंपनी के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज तक करार किया था. अब एडिडास ने अगले 5 सालों तक किट स्पॉन्सर के तौर पर अनुबंध किया है. टीम इंडिया की नई जर्सी के साथ अब BCCI ने एक वीडियो जारी किया है, इसमें विराट कोहली से लेकर कप्तान रोहित शर्मा तक दिखाई दिए हैं.


BCCI की तरफ से जो वीडियो जारी किया गया है, उसमें कप्तान रोहित शर्मा जहां वनडे और टेस्ट जर्सी में दिखाई दिए. वहीं भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना भी इस वीडियो में दिखाई दिए हैं. भारतीय टीम नई जर्सी को पहनकर पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून को होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में खेलने उतरेगी.






टीम इंडिया की नई जर्सी को लेकर बात की जाए तो इसे 1 जून को एडिडास ने जारी किया था. अब फैंस इस नई जर्सी को एडिडास की वेबसाइट या फिर उनके आउटलेट से खरीद सकती है. जर्सी की ऑनलाइन बिक्री की प्रक्रिया को 4 जून से शुरू किया जाएगा. टीम इंडिया की जर्सी में पहली बार 3 धारियां भी देखने को मिली हैं, जो एडिडास कंपनी का लोगो भी है.


तीनों जर्सी में अलग शेड


बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए वीडियो में जर्सी के शेड को लेकर बात की जाए तो वह तीनों में ही अलग ही देखने को मिला है. टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की जर्सी का रंग गहरा ब्लू है जबकि वनडे जर्सी में ब्लू कलर हल्के शेड में दिया गया है. वहीं टेस्ट फॉर्मेट में जर्सी में नीले कलर में इंडिया लिखा हुआ है.


 


यह भी पढ़ें...


WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से पहले जमकर पसीना बहा रहे हैं शुभमन गिल, देखें वायरल फोटो